जबलपुर| कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 158 आवेदन प्राप्त हुए। ज्यादातर आवेदन गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड बनवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने, जमीन का पट्टा दिलाने, आवास एवं पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, निजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन तथा चिकित्सा सहायता आदि से सबंधित थे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गंभीर व विवादित प्रकरणों की सुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण किया। जिसमें आधारताल का प्रकरण जो कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय भूमि, राजस्व रिकार्ड में स्वयं का नाम दर्ज कर क्रय-विक्रय करने संबंधित था।
कलेक्टर ने एडीएम मिशा सिंह, संबंधित एसडीएम व तहसीलदार के साथ दोनो पक्षों के तथ्यों का परीक्षण किया और समस्या का समाधान किया। इसी प्रकार जयप्रकाश सोसायटी आधारताल से जुड़े मुद्दों पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही वक्फ समिति के विवाद का निराकरण किया। जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड और अन्य अधिकारियों ने सुनी तथा उन्होंने सबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
إرسال تعليق