महिला यात्री की सतना स्टेशन पर छूटी ट्रेन, रेलवे की मदद से पहुंची अपने गंतव्य


जबलपुर। मुंबई जा रही एक महिला रेल यात्री  किसी निजी कारणों से सतना स्टेशन पर उतरी परंतु भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं पाईं। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि विगत दिवस गहमर गाजीपुर की महिला यात्री जूही कुमारी गाड़ी संख्या 18609 में यात्रा कर रही थी जो सतना स्टेशन पर किसी कारण से स्टेशन पर उतर गई | फिर महिला यात्री की ट्रेन छूट जाने के कारण वह बहुत परेशान एवं चिंतित थी | ट्रेन जाने के बाद अकेली महिला यात्री ने सतना स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य से संपर्क किया | एसएमसी सतना ने मंडल कार्यालय जबलपुर में सूचना दी | इस पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर के निर्देश पर संबंधित महिला यात्री को गाड़ी संख्या 12142 में एचओ कोटा के अंतर्गत एस 1 कोच में 9 नंबर बर्थ आवंटित की गई | जिस पर उन्होंने सतना से मुंबई का सफर तय किया। रेल प्रशासन द्वारा की गई मदद पर महिला यात्री ने रेल प्रशासन का आभार प्रगट किया। 

Post a Comment

और नया पुराने