नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल में आम बजट से पहले सोमवार को पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का दस्तावेज बताया है।
श्री मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा, आर्थिक सर्वेक्षण हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती का उल्लेख करता है। यह सरकार द्वारा किये गये विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी सामने रखता है। इसमें विकसित भारत की दिशा में बढ रहे भारत के लिए भविष्य में वृद्धि तथा प्रगति वाले क्षेत्रों की पहचान की गयी है।
إرسال تعليق