स्कूलों में सख्ती से हो स्कूल बैग नीति का पालन : सिंह


नरसिंहपुर | स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि स्कूल बैग नीति का पालन सभी सरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों में सख्ती से हो। उन्होंने इसके लिये अधिकारियों को सतत निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिये।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सिंह यहां स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

बैठक में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, महेन्द्र नागेश, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। श्री सिंह ने बैठक में कहा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय अमले ने माह में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किन-किन तारीखों में और कहाँ किया इसकी जानकारी भी जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post