नई दिल्ली | तमिलनाडु के तंजावुर में एक विशेष अदालत ने बच्चों का यौन उत्पीड़न करने और पैसा कमाने के लिए इन अश्लील कृत्यों का वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने के दोषी एक शोध छात्र को आजीवन कारावास की पांच सजा सुनाई, लेकिन ये सभी सजा एकसाथ चलेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत तमिलनाडु के 35-वर्षीय पीएचडी छात्र विक्टर जेम्स राजा को नाबालिग पीड़ितों का यौन उत्पीड़न के दौरान गुरुतर प्रवेशन यौन हमलों के पांच अलग-अलग अपराधों के लिए कुल छह लाख 54 हजार रुपये के जुर्माने के साथ सजा सुनाई।
एक टिप्पणी भेजें