कॉनक्‍लेव की तैयारियों जो भी बेहतर हो सकता है, करें : कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना

कलेक्‍टर ने रीजनल इंडस्‍ट्री कॉनक्‍लेव की तैयारियों के संबंध में बैठक में दिये आवश्‍यक निर्देश



जबलपुर | कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव जबलपुर-2024 की तैयारियों को लेकर कलेक्‍ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्‍होंने कॉनक्‍लेव की तैयारियों के संबंध में विभिन्न तथ्यों पर गंभीरता से चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। 20 जुलाई को मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित इस महत्‍वकांक्षी रीजनल इंडस्‍ट्री कॉनक्‍लेव को सफल बनाने के लिये सभी आवश्‍यक प्रयास करें, क्‍योंकि निवेशक सकारात्‍मक सोच के साथ इस कॉनक्‍लेव में आ रहे है, अत: आवश्‍यक व्‍यवस्‍थायें सुनिश्‍चित करने में लापरवाही न करें। 
कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि कॉनक्‍लेव की सफलता से महाकौशल में इंवेस्‍ट बढे़गा, उद्योगों स्‍थापित होंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके लिये सभी व्‍यवहारिक पक्षों को देखते हुए जो भी बेहतर हो सकता है, उस दिशा में कार्य करें। नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्‍चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर के लोकार्पण, प्रदर्शनी, सेक्‍टोरल राउंड टेबल बैठकें, वन-टू- वन मीटिंग आदि के समय व व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में भी चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

Post a Comment

أحدث أقدم