केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात करते सांसद आशीष दुबे और विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी l |
जबलपुर | सांसद आशीष दुबे व विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर से भेंट कर न्यू सिटी प्रोजेक्ट को जबलपुर के केंट क्षेत्र अंतर्गत भटौली में लाने का प्रस्ताव रखा । केंद्र सरकार का न्यू सिटी प्रोजेक्ट प्रथम चरण में देश के कुल 8 शहरों में आना प्रस्तावित है l जिसमें से एक मध्यप्रदेश के जबलपुर में भटौली क्षेत्र के अंतर्गत लाने का प्रस्ताव केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के समक्ष रखा गया l
यह प्रोजेक्ट कुल 1500 एकड़ में बनकर तैयार होगा जो सेंट्रल इंडिया का लॉजिस्टिक हब बनकर जबलपुर की कनेक्टिविटी को मध्य भारत के केंद्र के रूप में काम करेगा | इसके आने से व्यापार में संभावनाएं बढ़ेंगी और फिजिकल डेवलेपमेंट भी महानगर की तरह होगा | न्यू सिटी प्रोजेक्ट की कुल लगत 3248 करोड़ हैl
एक टिप्पणी भेजें