जबलपुर | कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज जिले के ज्वलंत विषयों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें, जिससे आमजन परेशान न हो। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण लंबित न रहे और सीएम मॉनिट को उच्च प्राथमिकता में रखकर प्रकरणों का निराकरण करें। इसके साथ ही बैंको में बंधक भूमियों की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अपने रीडर की आलमारी की जांच करें और प्रकरणों को देखें। रीडर समय पर प्रकरण को प्रस्तुत करें, उसे दबाकर न रखें। बैठक में एडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
प्राथमिकता से करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण : कलेक्टर
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق