प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हुआ शिवलाल का पक्के मकान का सपना



जबलपुर | प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से जबलपुर जिले की जनपद पंचायत कुंडम की ग्राम पंचायत जैतपुरी देवहरा निवासी शिवलाल धुर्वे का पक्के मकान का सपना पूरा हो गया है। पक्का मकान बनने से वे बहुत खुश हैं और उन्‍होंने हृदय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्‍यवाद दिया है। 
पक्के माकन में रहने लगे 
शिवलाल धुर्वे ने बताया कि पीएम जनमन आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब हितग्राहियों का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। योजना तहत आज उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है और वह परिवार सहित उसमें रहने भी लगे हैं। पूर्व में वह कच्चे, खपरैल और टीन वाले मकान में निवास करते थे। बारिश और सर्दियों के मौसम में कच्चे मकान से पूरे परिवार को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती थी, जब बार-बार खपरैल से पानी टपकता था और फर्श पर सीलन हो जाती थी। 

शिवलाल धुर्वे ने बताया कि गांव के लोगों से उन्‍हें प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की जानकारी लगी तो उन्होंने ग्राम पंचायत में पक्के मकान के लिए आवेदन किया और आज उनका पक्का मकान बनाकर तैयार हो गया है और वह उसमें रहने भी लगे हैं। पक्की छत मिल जाने से हितग्राही श्री शिवलाल ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।

Post a Comment

और नया पुराने