वापस लौटा गुमशुदा बालक, घर वालों ने ली राहत की साँस
जबलपुर | गुमशुदा बालक अंश यादव (यश) शुक्रवार देर रात स्वस्थ और सकुशल घर लौट आया है | बालक के घर लौटने से परिजनों ने राहत की साँस ली है | परिजनों के अनुसार बालक अंश यादव 24 जुलाई को सुबह 5 बजे घर में बिना बताये देवी दर्शन के लिए मैहर चला गया था | एक दिन और मैहर में रुक जाने के कारण घर वालों की चिंता बढ़ गई थी | बालक के पास घर वालों से संपर्क करने मोबाइल नहीं था | बाद में किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से घर वालों से संपर्क किया | बालक अंश यादव पूरी तरह स्वस्थ और सकुशल है | परिजनों ने बालक को तलाशने और खोज खबर लेने वाले शुभचिंतकों, मित्रों और सभी सहयोगियों के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त की है |
إرسال تعليق