राजभाषा प्रयोग प्रसार की स्थिति संतोषजनक

स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित 


जबलपुर। कटनी स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक व अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति कटनी जं. की अध्यक्षता और डीक.शुक्ला, राजभाषा अधिकारी, जबलपुर मंडल के मुख्य आतिथ्य में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में समिति संयोजक सचिव चन्द्रेश कुमार ने मुख्य अतिथि राजभाषा अधिकारी डीकेशुक्ला, समिति अध्यक्ष संजय दुबे, किशोर कुमार साहू, नवीन कुमार सहित सभी सदस्यों, कार्यालय प्रभारियों व प्रतिनिधियों का स्वागत किया |  उन्होंने बताया कि स्टेशन प्रबंधक -कटनी जं. के द्वारा कटनी में राजभाषा प्रयोग प्रसार की स्थिति संतोषजनक है। उन्होंने अपनी सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सदस्यों से भविष्य में भी बैठक की मानक कार्यसूची में शामिल सभी मदों पर अपेक्षित अनुपालन करने का निवेदन किया। 

समिति अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में निर्देश दिए हैं कि सभी नाम, पदनाम, सूचना बोर्ड आदि द्विभाषी बनाए जाएं तथा मूल पत्राचार हिंदी में करें और हिंदी पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदी में दें। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में राजभाषा प्रयोग-प्रसार का वातावरण निर्मित करने के लिए, समय-समय पर प्रश्नमंच, ख्याति प्राप्त साहित्यकारों की जयंतियों आदि आयोजित करने की मांग की।
  • हिंदी में ही स्वीकार किए जाएं आवेदन
मुख्य अतिथि व राजभाषा अधिकारी डीके शुक्ला ने कहा कि राजभाषा नियम 1976 के अनुसार, जबलपुर मंडल का संपूर्ण क्षेत्र 'क' क्षेत्र में आता है. अतः हमारे लिए सभी मदों के लिए, शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| सभी प्रकार के आवेदन-पत्र केवल हिंदी में ही स्वीकार किए जाएं।
वरिष्ठ अनुवादक किशोर कुमार साहू ने कटनी जं. एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों सितंबर में आयोजित होने वाली हिंदी वाक प्रतियोगिताऔर राजभाषा मास के दौरान कर्मचारी प्रश्नमंच का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ अनुवादक नवीन कुमार ने सचिव की रिपोर्ट पर विभिन्न कार्यालयों से प्राप्त तिमाही रिपोर्ट पर समीक्षा की ।   
इस बैठक में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बीपी सिंह, घनश्याम प्रसाद, दिलीप कुमार बादानी, अर्जुन शर्मा, संजय कुमार, चन्दन प्रसाद प्रजापति, जयदीप कुमार, दिनेश कुमार जाटव, संदीप कुमार लौवंशी, बलबंत सिंह बजेठा, संजीव कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने