जीतन सहनी की हत्या की राहुल प्रियंका ने की कड़ी निंदा



नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में विकासशील इंसान पार्टी-वीआईपी के संस्थापक तथा पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया है।

दोनो नेताओं ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके पीड़ित परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की और कहा कि इस अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सहनी परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

श्री गांधी ने कहा “विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक, बिहार के पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन के हमारे साथी मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता हूं। बिहार सरकार से अपेक्षा है कि वो तुरंत कार्रवाई कर हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलवाएं और सहनी परिवार को न्याय दिलाएं।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा “विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता श्री जीतन सहनी जी की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मुकेश सहनी जी एवं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। यह खौफनाक घटना दिखाती है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और इस जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। दोषियों पर जल्द एवं सख्त से सख्त कार्रवाई हो।”

Post a Comment

और नया पुराने