ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई अभियान जारी

जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह  ने की समीक्षा



जबलपुर | जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिये तैयार किये गये कैलेंडर के मुताबिक साफ-सफाई का विशेष अभियान आज भी जारी रहा। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह की पहल पर चलाये जा रहे विशेष साफ-सफाई अभियान में गुरुवार को भी ग्राम पंचायतों में पेयजल स्त्रोतों के आसपास के साफ-सुथरा किया गया | नालियों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे को हटाया गया। 

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सिंह ने विशेष साफ-सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिये जिला पंचायत में बनाये गये कंट्रोल रूम में बैठकर आज भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिये विभाग के संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिये। 

श्रीमती सिंह ने ग्राम पंचायतों में चलाये जा रहे विशेष साफ-सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिये जनपद स्‍तर पर भी कन्‍ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियान में स्‍कूल के समीप निर्मित नाडेप में मध्‍यान्‍ह भोजन का किचन वेस्‍ट डालने के लिए मध्यान्ह भोजन तैयार कर रहे स्व-सहायता समूहों की मैपिंग करने की जरूरत भी बताई।

Post a Comment

और नया पुराने