रीवा में गिरी दीवार, 4 स्कूली बच्चों की मौत, 2 घायल



रीवा। जिले में शनिवार को एक खाली पड़े भवन की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में 1 महिला सहित 1 बच्चा घायल हुआ है। रीवा पुलिस का कहना है कि, यह घटना गढ़ थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास हुई।

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार (Mahendra Singh Sikarwar) ने संवाददाताओं से कहा कि सनराइज पब्लिक स्कूल (Sunrise Public School) के बच्चे घर जा रहे थे, तभी पास में ही एक खाली पड़े भवन की दीवार उनके ऊपर गिर गई।
  • घर जा रहे बच्चे
रीवा के जिलाधिकारी प्रतिभा पाल (DM Pratibha Pal) का कहना है कि बच्चे उस समय एक ‘केयरटेकर' के साथ घर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। जब तक उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया, तब तक 4 की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि 1 महिला और 1 अन्य बच्चे को चोटें आई हैं, जिन्हें आगे के इलाज के लिए रीवा ले जाने की सलाह दी गयी। प्रशासन ने मलबा हटा दिया, मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान अंकिता गुप्ता (5), मान्या गुप्ता (7), सिद्धार्थ गुप्ता (5) और अनुज प्रजापति (5) के रूप में हुई है।
  • दुःख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ 
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of MP) राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने रीवा के गढ़ में दीवार गिरने से 4 मासूमों के काल कवलित होने की दुःखद घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत कष्टकारी एवं दुखद है। शुक्ल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार सभी परिजनों के साथ है। 
  • 2 लाख की आर्थिक सहायता 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सभी मृतक के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असहनीय कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Post a Comment

और नया पुराने