हरित जबलपुर अभियान के माध्यम से जागरूकता का संदेश


जबलपुर l
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर द्वारा हरित जबलपुर अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर के अध्यक्ष सार्थक सेठी ने बताया कि इस अभियान में भाग लेने वाले सभी शिक्षण संस्थानों को क्लब की ओर से सम्मान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

जागरूकता के माध्यम से परिवर्तन

हरित जबलपुर अभियान, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा के मार्गदर्शन में, पास्ट प्रेसिडेंट वरुण तंखा और रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर के अध्यक्ष सार्थक सेठी के विशेष सहयोग से संचालित हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और शिक्षकों के माध्यम से समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। शिक्षक के दिए गए संदेश का समाज पर गहरा और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए इस अभियान के लिए शिक्षण संस्थानों और शिक्षकों को चुना गया है।

अभियान की शुरुआत शहर के जीएस कॉलेज प्रांगण से पौधारोपण कर की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके पाहवा और शिक्षा मंडल के इंचार्ज डॉ. अमरेंद्र पांडे को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

हर्बल गार्डन की स्थापना

डॉ. अमरेंद्र पांडे ने बताया कि कॉलेज प्रांगण में हर्बल गार्डन स्थापित किया गया है, जिसमें स्टीविया, रुद्राक्ष, सिंदूर, इलाइची जैसे अनेक हर्बल वृक्षों को संरक्षित कर बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही, कॉलेज में हेरिटेज वॉक आयोजित कर संस्थान के 75 वर्षों के इतिहास से सभी रोटेरियन को अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में अशितोष प्यासी, अंशुल चावला, संतेज सेठी, श्रेयस धर्माधिकारी, भवनीत दुआ, मनमित ओबरॉय, रमेंद्रे कार्सोलिया, समर्थ अवस्थी, आयुष शुक्ला, शाश्वत अवस्थी आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

और नया पुराने