स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की पुलिस कर रही जांच


जबलपुर | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एसपी आदित्य प्रताप सिंह (आईपीएस) ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत, संभावित संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाए हैं। इसी सिलसिले में बीडीडीएस टीम को निर्देशित किया गया है कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे कि बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख संस्थानों और सरकारी कार्यालयों की गहन जांच करें।

इन आदेशों के अनुपालन में, बीडीडीएस टीम ने स्नेफर डॉग्स की सहायता से उच्च न्यायालय परिसर, सरकारी कार्यालयों, और भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे कि मॉल, सिविक सेंटर, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, ग्वारीघाट, उमाघाट, रेलवे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैंड, और चौपाटी की सूक्ष्मता से जांच की है।

इसके अतिरिक्त, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानों के प्रभारी, अपने-अपने थाना क्षेत्रों के होटलों, लॉज, धर्मशालाओं, सरायों, रैन बसेरों, डेरे और किरायेदारों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। यह मुहिम 15 अगस्त तक निरंतर चलती रहेगी।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह (आईपीएस) ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उससे दूरी बनाए रखें और तत्काल कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0761-2676100, 2676102, या डायल 100 पर सूचित करें, ताकि बीडीडीएस टीम तुरंत कार्रवाई कर सके।






Post a Comment

और नया पुराने