नई दिल्ली/नर्मदापुरम। इटारसी में समर स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तुरंत मौके पर रवाना हो गईं।
अचानक पटरी से उतरे दो डिब्बे
रानी कमलापति से सहरसा जा रही जिसे रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01663 के नाम से जाना जाता है, के दो डिब्बे इटारसी स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अब तक नहीं मिली है।
यात्रियों में अफरा-तफरी, लेकिन सभी सुरक्षित
सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सहरसा जंक्शन के लिए रवाना हुई थी। पटरी से डिब्बों के उतरते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। जैसे ही यह घटना सामने आई, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
إرسال تعليق