रोटरी क्लब प्रीमियम द्वारा किया गया आयोजन
जबलपुर। बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर प्रीमियम ने मां नर्मदा वानप्रस्थ आश्रम में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य वृद्धावस्था में बुजुर्गों की बेहतर देखभाल और स्वस्थ जीवन यापन सुनिश्चित करना था। जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में डॉ. नितिन चौधरी (एमडी मेडिसिन), श्रीमती शरन शाह और अविनाश पटेल की टीम ने वयोवृद्ध महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक उपचार के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराईं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष, श्री सार्थक सेठी ने बताया कि इस शिविर का आयोजन बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया गया था। शिविर में शुगर, रक्तचाप, और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई और बुजुर्गों को मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर की समाप्ति पर आश्रम परिसर में फलदार पौधों का रोपण भी किया गया, जिससे वातावरण को हरा-भरा और स्वस्थ बनाया जा सके।
इस अवसर पर, रोटरी क्लब द्वारा वृद्ध आश्रम की संचालिका श्रीमती आराधना चौहान को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रोटरी के सचिव चमन राय, अभू फ़ौजदार, सनी आहूजा, आयुष शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
एक टिप्पणी भेजें