विनेश घबराओ नहीं, आज अंधियारा है कल सुबह होगी : सुसंस्कृति परिहार



लेखक सुसंस्कृति परिहार 
जैसे ही देश में विनेश फोगाट के फाइनल से बाहर होने की ख़बर आई पूरे देश में मातम छा गया। वैसे भी 5 अगस्त से बांग्लादेश में जल रही आग को देखकर सबक मन दुखित है। विनेश का नाम सुर्खियों में तब आया था, जब चरखी दादरी हरियाणा की इस बाला ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पहली महिला भारतीय पहलवान बनी थीं। वे वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर विनेस टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ करने वाली पहली पहलवान थीं। अभी अभी मंगलवार को ही महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंच कर उन्होंने इतिहास रचा था।

  • 100 ग्राम वजह बढ़ने से विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया

पेरिस ओलंपिक में बुधवार को उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से होना था। ओवर वेट होने की वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया। वो 50 किलो भारवर्ग फाइनल मुकाबले में खेलने नहीं उतर पाएंगी। उनका वजन सुबह 2 किलो ग्राम अधिक था। फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश फोगाट का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कोच के साथ अभ्यास कर रही थीं. बताया जा रहा है कि विनेश पूरी रात सोयी नहीं थीं और सुबह उठकर पता चला कि उनका वजन तय सीमा से करीब 2 किलोग्राम अधिक है। वजन को नियंत्रण में लाने के लिए उन्होंने खाना नहीं खाया। पानी भी कम पिया लेकिन तब भी उनका वजन 100 ग्राम ऊपर पाया गया। विनेश फोगाट के खेमे की ओर से वजन को नियंत्रण में लाने के लिए कुछ घंटों की मांग की गई थी लेकिन इस मांग को ठुकरा दिया गया, खैर विनेश अब ओलंपिक्स से बाहर हो गई हैं, जिससे हम भारतवासियों को बहुत बड़ा झटका लगा है।

  • विनेश को बिना मेडल घर वापस लौटना पड़ेगा

फाइनल से वंचित होने के ही साथ साथ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अनुसार नियम कहता है कि यदि कोई एथलीट वजन करने की प्रक्रिया के दोनों प्रयासों में तय सीमा से अधिक वजन के साथ पाया जाता है। तो उस एथलीट को ना तो कोई मेडल मिलेगा, कम्पटीशन से बाहर कर दिया जाएगा और ना ही उन्हें कोई रैंक दी जाएगी। स्पष्ट शब्दों में कहें तो डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अब कोई मेडल नहीं जीत पाएंगी यानि फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश को बिना मेडल घर वापस लौटना पड़ेगा। फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड मिलना तो दूर की बात, अब उन्हें सिल्वर और ब्रॉन्ज से भी हाथ धोना पड़ गया है।

  • विनेश ड‍िहाइड्रेशन के कारण अस्पताल जाना पड़ा 

इस दुखद  निर्णय से विनेश बहुत परेशान हैं उनके बेहोश होने की खबर सामने आई है। विनेश फोगाट को पेर‍िस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है। विनेश ड‍िहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थी।जो अपडेट सामने आया है, उसके मुताबिक विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं। वे ठीक और स्थिर हैं। अब आराम कर रही हैं

  • ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे बड़ी घटना

इस बीच देश ने उनके फाइनल में पहुंचने पर जोड़ो खुशियां मनाई थीं, उस पर विराम लग गया है किंतु विनेश ने जिस जद्दोजहद से स्वर्ण लाने का उपक्रम किया था वह काबिले तारीफ है। आपको याद होगा महिला पहलवानों ने तब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह  कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और अनशन पर बैठी थीं | उस पर कोई कार्रवाई ना होते देखे उन्होंने संसद के बाहर यौनहिंसा की शिकायत पर भारत सरकार की अवज्ञा हेतु जो प्रदर्शन किया था | उसमें दिल्ली पलिस ने  इनके साथ जिस तरह की मारपीट की। उसके बावजूद विनेश ने देश के लिए ना केवल वजन घटाना बल्कि सब कुछ अपमान भूलकर दिलोजान ओलम्पिक में खेला। इस ग़मनाक खबर से उनकी मित्र साक्षी मलिक के ये शब्द 'मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है| 'उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है। यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे बड़ी घटना है।

यकीनन यह घटना विनेश के लिए ही नहीं समूचे देश और उन सब खेल प्रेमियों के लिए दिल दुखाने वाली है जो मेहनत कर देश के लिए जी-जान से खेलते हैं।उनका साथ यदि भारत सरकार ना दे, उनकी बात ना सुने फिर भी देश के लिए खेलने वाली विनेश बधाई की बात है। खैरियत है प्रधानमंत्री जी ने इस दुखद निर्णय पर कम से कम खेद व्यक्त कर दिया है। विनेश घबराओ नहीं -आज अंधियारा है कल सुबह होगी। तुम्हारे देश प्रेम और मेहनत को सलाम।

Post a Comment

أحدث أقدم