लखन सिंह ठाकुर ने जीती दंड बैठक प्रतियोगिता


जबलपुर | राम मंदिर सतपुला में आयोजित दंड बैठक प्रतियोगिता में पहलवान लखन सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। पहलवान लखन ने 2880 दंड बैठकें लगाकर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। लखन सिंह, उस्ताद गरीबदास खलीफा और दीनानाथ खलीफा के अखाड़े जय बजरंग व्यायामशाला, कुण्डम रोड पिपरिया से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे उस्ताद राजू यादव के मार्गदर्शन में कुश्ती के गुर और दांव-पेंच सीख रहे हैं, जिससे उनकी कुश्ती कला में और निखार आ रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post