ब्रेन ट्रेन स्कूल के बच्चों ने मनाया आजादी का उत्सव

ब्रेन ट्रेन स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर उत्साहपूर्वक मनाया आजादी का उत्सव


जबलपुर।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्रेन ट्रेन स्कूल, मदन महल के छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों का जीवंत चित्रण कर आजादी का जश्न बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय नायकों के रूप में सजकर उनके संघर्ष और बलिदान की गाथा को जीवंत कर दिया।

स्कूल का मैदान उस समय ऐतिहासिक दृश्य में परिवर्तित हो गया जब बच्चों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, सरोजिनी नायडू, लोकमान्य तिलक, पं. नेहरू, चंद्रशेखर आज़ाद सहित अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अपने आपको प्रस्तुत किया। प्रत्येक छात्र ने अपने चुने हुए नायक का प्रतीकात्मक परिधान धारण किया और उनके संबंधित प्रतीक चिन्हों को साथ लेकर नायकों की छवि को सजीव किया।


कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की संचालक सुगंध अग्रवाल और प्रिंसिपल आयुषी तिवारी ने ध्वजारोहण समारोह के साथ की। इसके पश्चात छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं और गीत प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण में देशप्रेम की भावना गूंज उठी।

इस अद्वितीय आयोजन ने बच्चों के भीतर न केवल देशप्रेम की भावना को जागृत किया, बल्कि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं और नायकों के संघर्ष से भी रूबरू कराया।






Post a Comment

और नया पुराने