बरगी पंचायत को राष्ट्रीय सम्मान: सरपंच मंजू चौकसे का अद्वितीय योगदान



बरगी नगर/जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबलपुर जिले की बरगी पंचायत ने राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूणज़् उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में, मध्य प्रदेश की 10 महिला सरपंचों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें बरगी पंचायत की सरपंच मंजू संतोष चौकसे भी शामिल रहीं।

  • पंचायत में किए असाधारण कार्य

मंजू चौकसे को प्रधानमंत्री द्वारा विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, जहाँ उन्होंने अपनी पंचायत में किए गए असाधारण कार्यों का प्रदर्शन किया। मंजू चौकसे के नेतृत्व में बरगी पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन को सफलतापूर्वक गांव-गांव तक पहुंचाया। उन्होंने साफ-सफाई, घर-घर कचरा संग्रहण, स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, सीसी रोड निर्माण और नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। इसके साथ ही, पंचायत की आय में वृद्धि के लिए विशेष अभियान चलाए गए, जिससे गांव में पीने के पानी की व्यवस्था और सफाई के कार्यों में सुधार किया जा रहा है। बरगी पंचायत ने नगर निगम की तर्ज पर कचरा संग्रहण के लिए घर-घर गाड़ी की व्यवस्था की है, जिससे गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिली है। 

  • महिला सशक्तिकरण पर व्यक्त किये विचार

मंजू चौकसे ने दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित महिला सशक्तिकरण के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पूर्व राज्यपाल किरण बेदी के विचार साझा किए। किरण बेदी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि हर महिला सरपंच अपने ग्राम की प्रधानमंत्री होती है, और अगर वह चाहे तो अपने गांव की दिशा को पूरी तरह बदल सकती है।

  • प्रधानमंत्री जी के बुलावे पर दिल्ली पहुंची

मंजू चौकसे ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री जी के बुलावे पर 14 और 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला। लाल किले में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें रात 3 बजे निकलना पड़ा, जहां सुरक्षा जांच और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में लगभग 3 घंटे लगे।
नई दिल्ली में महिलाओं के नेतृत्व पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भी मंजू चौकसे ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यशाला में देशभर के 160 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

  • किरण बेदी ने कहा, जिम्मेदारी निभायें

पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी ने इस अवसर पर पंचायतों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों और उनके समाधान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सरपंचों को अपनी जिम्मेदारियों को प्रमुखता से निभाना चाहिए, क्योंकि भारत की दो-तिहाई आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है।
बरगी पंचायत की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों ने सरपंच मंजू चौकसे को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी। यह सम्मान न केवल बरगी पंचायत के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Post a Comment

और नया पुराने