सावन का महीना भाई-बहनों के प्रेम को प्रगाढ़ करने का पर्व: मुख्यमंत्री डॉ. यादव


भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत में त्यौहारों की महिमा अद्वितीय है। यहाँ हर त्यौहार की अपनी अनूठी भावना होती है, जो परस्पर प्रेम और भाईचारे को प्रकट करती है। साल के बारह महीनों में श्रावण का महीना विशेष है, जब पेड़ों पर झूले पड़ते हैं और रक्षाबंधन का त्यौहार आता है। आज मैंने अपनी लाड़ली बहनों के बीच रक्षाबंधन मनाकर अपने आप को भाग्यशाली महसूस किया। मुख्यमंत्री ने बालाघाट के इतवारी गंज जैविक कृषि मंडी में आयोजित 'आभार सह उपहार' कार्यक्रम में यह बात कही।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि हमारे समाज में माता-पिता का स्नेह सर्वोपरि है, और इसके बाद बहनों का प्रेम आता है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 1 अगस्त से मुझे अपनी बहनों का अद्वितीय स्नेह प्राप्त हो रहा है। बालाघाट मार्ग में भारी वर्षा के बावजूद बहनों का मेरा इंतजार करना इस स्नेह का प्रतीक है। रक्षाबंधन के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए 10 अगस्त को 'लाड़ली बहना योजना' के तहत 1250 रुपये और रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपये की राशि सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में अंतरित की जाएगी।

  • गेहूं की तरह धान के लिए भी मिलेगा बोनस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बालाघाट जिले के चिन्नौर चावल को जीआई टैगिंग का दर्जा मिला है। अब किसानों को गेहूं की तरह धान के लिए भी बोनस राशि प्रदान की जाएगी। पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी उन्हें बोनस मिलेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की जाएगी। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए 7 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जनजातीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण और जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना का भी लाभ मिलेगा।

  • मुख्यमंत्री करेंगे सिवनी में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सिवनी में जल्द ही नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल के तहत खोले जाएंगे। सिवनी से बालाघाट सड़क मार्ग को फोर लेन बनाने के लिए भी सर्वे कार्य कराया जाएगा।

  • मुख्यमंत्री ने बहनों का मुंह मीठा किया, बहनों ने बांधी राखी

श्रावण के पवित्र सोमवार को बालाघाट की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव की कलाई पर राखी बांधी। मुख्यमंत्री भाव विभोर हो गए और उन्होंने बहनों को उपहार भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने बहनों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराया।

  • लखपति दीदियों ने भी सीएम भैया को बांधी राखी

बालाघाट की लखपति दीदियों ने भी इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। जन-प्रतिनिधि बहनों, जैन समाज, प्रस्फुटन समिति, सखी समूह और रोटरी क्लब की बहनों ने भी अपने हाथों से बनाई राखी बांधी।

Post a Comment

और नया पुराने