रेलवे के सफाई मित्र सम्मानित


जबलपुर। वाणिज्य विभाग जबलपुर रेल मंडल और अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा जबलपुर स्टेशन के सफाई मित्रों का सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा के मार्गदर्शन पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में जबलपुर स्टेशन को स्वच्छ रखने में जागरूकता फैलाने एवं स्वच्छता प्रबंधन में विशेष भूमिका एवं सहयोग प्रदान करने वाले 112 सफाई मित्रों को श्रीफल, रुमाल एवं मिष्ठान वितरण करके उनका सम्मान किया गया | 


इस अवसर पर स्टेशन निदेशक रामजी लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक और गुन्नार सिंह, अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अमोर कुमार झा के साथ ही मंडल अन्य अधिकारी, निरीक्षक और रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने