बरगी बांध के चार और गेट खोले

 

जबलपुर । भारी बारिश के चलते रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के चार और गेट को खोला गया। अब बांध के 13 गेट से 1.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल की आवक के अनुसार बांध से पानी छोड़ने की मात्रा रविवार शाम तक और बढ़ाई जा सकती है । इसके लिये बांध के और गेट खोले जा सकते हैं । इसके पहले रविवार दोपहर एक बजे से पहले बांध के नौ गेट से 76 हजार 982 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक जलग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा की वजह से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

रविवार 4 अगस्त दोपहर 12 बजे तक बांध का जलस्तर 421.50 मीटर रिकॉर्ड किया गया था, जो ऑपरेशनल मैनुअल के अनुसार 15 अगस्त तक निर्धारित 421 मीटर से ऊपर है। बांध में 90 फीसद पानी भर चुका है और इसमें अभी 7 हजार 33 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा है। मंडला में इसका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध से जल निकासी की मात्रा बढ़ाये जाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि बांध के जलस्तर की लगातार समीक्षा की जा रही है।

बता दें कि बरगी बांध के 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक (3 हजार 176 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है। इन गेटों को औसतन 1.96 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। परियोजना प्रशासन ने बांध में पानी की आवक को देखते हुए शाम तक पानी निकासी की मात्रा को और बढ़ाने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

और नया पुराने