गाजा में इजरायली लड़ाई ख़त्म : सरकारी मीडिया



यरूशलम | गाजा पट्टी में इजरायली सेना की लड़ाई समाप्त हो गई है। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले ‘कान’ टीवी समाचार ने शुक्रवार देर रात यह खबर दी।

टीवी ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि इज़रायल “नई खुफिया जानकारी होने पर” गाजा में वापस लौट सकता है और फिर से प्रवेश कर सकता है, लेकिन सामान्य तौर पर फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली सेना की गतिविधि खत्म हो गई है।

चैनल के मुताबिक इजरायली सेना ने निर्णय लेने वालों को बताया कि हमास की राफा ब्रिगेड हार गई है और इसका व्यावहारिक रूप से अस्तित्व ही नहीं है। इसमें कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा स्थिति के आकलन पर चर्चा के दौरान राजनीतिक स्तर पर ये बातें कही गईं।

Post a Comment

أحدث أقدم