जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा आज से विशेष टिकट संयुक्त जांच अभियान चलाया जायेगा | यह अभियान 13 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर चलाया जायेगा | अभियान मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन पर वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा टिकट जांच कार्यवाही की जायेगी ।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर से कटनी, जबलपुर से श्रीधाम, श्रीधाम से नरसिंहपुर, पिपरिया से नरसिंहपुर, कटनी से मैहर, रीवा से सतना, सतना से मैहर, कटनी मुड़वारा से दमोह, दमोह से सागर, सागर से खुरई एवं कटनी/ कटनी मुंडवारा/ कटनी साउथ से ब्यौहारी में विशेष टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें