रांझी अस्पताल में मरीजों के इलाज के हों पुख्ता इंतजाम : कांग्रेस


अस्पताल में अव्यस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा 

जबलपुर|  नगर कांग्रेस कमेटी ने रांझी अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, जिससे इलाज केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है। वर्तमान में अस्पताल को केवल एक रेफरल सेंटर के रूप में कार्यरत कर दिया गया है।

  • ये हैं हालात  

  • वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र मिश्रा की ड्यूटी रात में लगाई जाती है, जबकि दिन के समय उनकी उपस्थिति की ज्यादा आवश्यकता होती है। इस वजह से दिन में आने वाले हड्डी रोग के मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है। 
  • कई महीने से हड्डी विभाग की रिपेयरिंग नहीं हो पाने से दस लाख की हड्डी रोग जांच मशीन पांच महीने बाहर पड़ी धूल खा रही है |
  • महीनों से बाहर पड़ी धूल खा रही है, और उसकी मरम्मत नहीं की गई है।

  • हालिया घटनाक्रम

5 अगस्त को एक घटना में, जब विमान जैन की अचानक तबीयत खराब हुई, तो उसे शासकीय अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पर कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। जिस डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी, वह अनुपस्थित थे। ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने भी जांच करने से मना कर दिया। जब सीएमओ डॉ. संजय मिश्रा को फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने प्रभारी डॉ. छतानी से बात करने की बात कही। लेकिन डॉ. छतानी ने भी फोन पर जानकारी दी कि डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो पाई है। उस समय इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है।

  • ...तो कांग्रेस करेगी आंदोलन 

कांग्रेस का कहना है कि यदि अस्पताल की अव्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रांझी क्षेत्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए यहाँ पर 24 घंटे डॉक्टरों की व्यवस्था होनी चाहिए। अगर 15 दिनों के अंदर रांझी अस्पताल में इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, तो रांझी खमरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस मिलकर एक आंदोलन करेंगी।

इस आंदोलन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, चिन्टू चौकसे, पूर्व प्रवक्ता निर्मलचंद्र जैन, ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र कुशवाहा, आशू वत्स, जग्गू विश्वकर्मा, विनय रजक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय, रमेश बोहित, अशोक बर्मन, रामदास यादव, हुकुमचंद्र जैन, लक्ष्मण समुन्दे, पंचम सेन, नेम सिंह, सुभाष पटेल, चंदन चौधरी, संजय जैन, पप्पू यादव, अतुल विश्वकर्मा, संजू ठाकुर, मोहन उइके, लालजी जायसवाल, विजय पंडा, शैलेन्द्र झारिया, डॉ. केके मिश्रा, राजेश श्रीवास, अनिल सोनकर, श्याम सुन्दर कोरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।










Post a Comment

أحدث أقدم