जबलपुर | पुलिस ने 8 महीने पहले कैफे संचालक पर फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | विजयनगर थाना प्रभारी, विजय सिंह पवार के अनुसार, 7 जनवरी 2024 को हैशटैग कैफे में गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एकता चौक निवासी अंचल पाठक ने पुलिस को बताया कि उसका एकता टावर, विजयनगर में हैशटैग नाम से कैफे है। घटना के दिन, शाम करीब 5:10 बजे, तीन लड़के कैफे में आए, जिनमें से एक पवन सोनकर था, जिसे अंचल जानता था। उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया और बैठ गए।
करीब 20 मिनट बाद, पवन सोनकर ने अपने मोबाइल से अंचल को कॉल किया और ऑर्डर जल्दी तैयार करने को कहा। अंचल ने जवाब दिया कि ऑर्डर तैयार हो जाएगा। सात मिनट बाद, पवन ने फिर से फोन किया, लेकिन जब उसे बताया गया कि शेफ अकेला है और ग्राहकों की भीड़ है, तो उसने फोन काट दिया।
करीब 20 मिनट बाद, ऊपर वाले कैफे की घंटी लगातार बजने लगी। जैसे ही अंचल नीचे वाले कैफे के गेट के पास पहुंचा, पवन सोनकर ने अपनी पिस्टल निकालकर उसकी हत्या करने की नीयत से फायर किया। गोली अंचल के कान के पास से गुजर गई। अपनी जान बचाने के लिए अंचल तुरंत ऊपर वाले कैफे में भाग गया। इस घटना से कैफे में भगदड़ मच गई और पवन सोनकर अपने दोनों साथियों के साथ वहां से भाग निकला।
कैफे के मैनेजर, साहिल झारिया ने बताया कि पवन सोनकर और उसके दोनों साथियों ने कैफे के काउंटर पर रखे डेस्कटॉप और रेस्टोरेंट एरिया में लगे ग्लास पर भी फायर किए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पवन सोनकर घटना के बाद से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। एसपी आदित्य प्रताप सिंह (आईपीएस) ने पवन सोनकर की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। आदेश के तहत एएसपी अपराध, समर वर्मा ने क्राइम ब्रांच टीम को गम्भीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर भरतीपुर ओमती निवासी पवन सोनकर और उसके साथी पाण्डे अस्पताल के पीछे ब्यौहारबाग बेलबाग निवासी मनीष पटेल को गिरफ्तार किया। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें