बेसमेंट में चल रहे दो प्रतिष्ठानों में तालाबंदी


जबलपुर | नगर निगम द्वारा निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में आज छठवें दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई और शहर के दो प्रतिष्ठानों द्वारा बेसमेंट में अवैध रूप से कारोबार करने के कारण बेसमेंट एरिया को सील कर दिया गया।

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निगमायुक्त के द्वारा बेसमेंट में अतिक्रमण कर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई और 2 प्रतिष्ठानों के बेसमेंट को सील कर दिया गया।

कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सहायक यंत्री मनीष तड़से और फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि बिलहरी मुख्य मार्ग पर स्थित स्वामी जितेंद्र सिंह राठौर द्वारा निर्मित भवन में संचालित एचडीएफसी. बैंक में पार्किंग की सुविधा न होने और बेसमेंट में दुकानों का संचालन होने के कारण बेसमेंट सील किया गया। इसी प्रकार, बिलहरी पिंक सिटी अंतर्गत संचालित पी.एस. एकेडमी के भवन के बेसमेंट में ऑफिस संचालित पाए जाने पर ऑफिस को सील किया गया। यह कार्रवाई निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान भवन शाखा, अतिक्रमण शाखा, और संभाग स्तरीय टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post