उद्योगपतियों ने 'स्पर्श' कराये सफलता के सूत्र

जबलपुर में  जीतो के एमपी-सीजी के प्रादेशिक सम्मेलन 'स्पर्श' का शुभारंभ 

  • मोटिवेशनल स्पीकर उज्ज्वल पाटनी व चेतन भगत ने उद्यमियों को ओजस्वी अंदाज में किया प्रेरित
  • अविस्मरणीय म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह व पूजा ठाकरे के जोशीले गीतों ने बांधा समां
जबलपुर। नर्मदा तट के तिलवाराघाट स्थित होटल रॉयल ऑर्बिट में शनिवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के तत्वावधान में दो दिवसीय एमपी-सीजी कन्वेंशन 'स्पर्श' का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन व्यापार और उद्योग जगत के महत्वपूर्ण पहलुओं पर केंद्रित था। समापन समारोह का आयोजन रविवार, 25 अगस्त को किया जाएगा।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद आशीष दुबे, और देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों ने शिरकत की, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच उज्ज्वल पाटनी ने व्यापार की समृद्धि के सूत्र बताए। मोटिवेटर और लेखक चेतन भगत ने अपनी अनूठी शैली में व्यापार में उन्नति के लिए आवश्यक मूलभूत सावधानियों पर प्रकाश डाला। शाम को आयोजित म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह और पूजा ठाकरे के जोशीले गीतों ने समां बांध दिया, जिससे शुभारंभ समारोह अविस्मरणीय बन गया।


जीतो के जोनल अध्यक्ष चौधरी सुबोध जैन और चीफ सेक्रेटरी मयंक जोशी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी, जबकि संयोजक संजीव चौधरी ने संचालन किया। मंचासीन अतिथियों ने जीतो की स्मारिका का विमोचन भी किया। जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव राहुल बड़कुल, आशीष कोठारी, शैलेश जैन, जीतो यूथ के अध्यक्ष अंकित जैन, मयंक सिंघाई, और जीतो लेडीज विंग की अध्यक्ष प्रीति जैन एवं विनीता बड़कुल ने इस आयोजन को व्यावसायिक नवाचार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

देश के प्रमुख उद्योगपतियों, जिनमें कांतिलाल ओसवाल, जीतो अपेक्स के चेयरमैन सुखराज नाहर, सचिव मनोज मेहता, और बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी शामिल थे, ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कर सभी को प्रेरित किया। इस आयोजन ने व्यापारिक जगत में नई ऊर्जा का संचार किया और उपस्थित लोगों को सफलता की ओर प्रेरित किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post