बच्चों ने सेव नेचर माय फ्यूचर का दिया संदेश


जबलपुर। ब्रेन ट्रेन स्कूल, मदन महल के बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से बताया की पेड़-पौधे और हरियाली इंसानों के लिए बहुत जरूरी है। बच्चों ने संदेश दिया पेड़ लगाने का संकल्प प्रकृति को बचाने का सही विकल्प है। 
बच्चों ने  
हरियाली की और बढ़ाये कदम, चलो आज एक पेड़ लगे हम | 
सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम।
हरे पेड़ और हर मैदान यही तो है कुदरत की शान। 
के नारे लगाए | 
बच्चों ने इस तरह सभी को जागरूकता का संदेश दिया है। स्कूल के ऑर्गेनाइजर अग्रवाल प्रिंसिपल आयुषी तिवारी ने बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post