बच्चों ने जाना भगवान श्री कृष्ण का जीवन दर्शन


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, जबलपुर मंडल द्वारा संचालित शाला डब्ल्यूएसईसी में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल की अध्यक्ष, श्रीमती गुरमीत कौर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शाला के छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन, शिक्षा और मित्रता पर आधारित एक लघु नाटक प्रस्तुत किया।



इस अवसर पर शाला की नायिका प्रियंका ज्ञानचंदानी ने अपने भाषण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। शिक्षिका आशा मालवीय ने भी भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके आदर्शों पर आधारित जानकारी दी, जिससे बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश मिला। शाला की प्राचार्य, आशा अवस्थी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों के मन में भक्ति और आनंद का संचार किया।

Post a Comment

أحدث أقدم