बीस हजार से अधिक पेड़ों के संरक्षण की ली शपथ


जबलपुर | रोटरी क्लब जाबालीपुरम द्वारा जबलपुर की जनता में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वॉकथॉन 4.0 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनता की बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जहां 1200 से अधिक लोगों ने शहर के मध्य स्थित 20,000 से अधिक पेड़ों के संरक्षण की शपथ ली।

क्लब अध्यक्ष गिरीश खंडेलवाल ने बताया कि यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार हो रहा है। इस बार शहर के युवाओं ने इसमें विशेष उत्साह के साथ भाग लिया, यह मानते हुए कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस वॉकथॉन में जबलपुर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शामिल हुईं। इनमें कदम संस्था, उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन, मातृ शक्ति ऊर्जा, गायत्री परिवार, पंजाबी यूथ एसोसिएशन, माहेश्वरी युवा मंडल आदि शामिल थे। 


'जबलपुर के फेफड़ों को बचाएं' मुहिम के तहत इस आयोजन की शुरुआत रानीताल से हुई और यह अनंत अस्पताल, गेट नम्बर चार, स्नेह नगर, जय नगर होते हुए पुनः रानीताल चौक पर समाप्त हुआ।

वॉकथॉन के समन्वयक वैभव शुक्ला और अंकुर माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह, पर्यावरणविद डॉ. पवन स्थापक और रोटरी प्रांतपाल अखिल मिश्र ने उपस्थित जनता को प्रेरित करते हुए कहा कि कि हमें पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के लिए सर्वश्व न्यौछावर करना होगा|  पर्यवारण संरक्षण-संवर्धन हमारी जरूरत ही नहीं, हमारा दायित्व भी है। इस अवसर पर मेडिज़ोन अस्पताल के डॉ. नितिन वाधवा ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।

इस वॉकथॉन में क्लब के अध्यक्ष गिरीश खंडेलवाल के साथ केके दुबे, वैभव शुक्ला, अंकुर माहेश्वरी, मयंक अरोरा, दीपांशु दुबे, प्रसून मिश्रा, उत्तम माहेश्वरी, पियांकुश जैन, विनय सोनी और रितेश अग्रवाल सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने