खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवारों को नियमानुसार सर्वोच्च प्राथमिकता पर गिराने के निर्देश
जबलपुर | निगमायुक्त प्रीति यादव ने वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि को रोकने के लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों, दीवारों आदि संरचनाओं को नियमानुसार हटाने-तोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि विगत दिनों भारी बारिश के कारण जीर्णशीर्ण दीवार गिरने की वजह से दुर्घटनाएं हुई हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर, जीर्णशीर्ण और खतरनाक भवनों, दीवारों आदि संरचनाओं का निरीक्षण कर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर नियमानुसार हटाने और गिराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर और खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में संबंधित अधिकारी लापरवाही न बरतें और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
- निगमायुक्त की अपील
निगमायुक्त प्रीति यादव ने शहर के सभी भवन, प्रतिष्ठान एवं संस्थान के संचालकों और स्वामियों से अपील की है कि यदि उनके परिसर, भवन, दुकान, दीवार आदि खतरनाक, जर्जर और अनुपयोगी हैं तो तत्काल जनहित को ध्यान में रखते हुए स्वयं ऐसे सभी खतरनाक एवं जर्जर मकानों, प्रतिष्ठानों और दीवारों को हटा लें और आवश्यकता समझें तो उसकी सूचना निगम प्रशासन को भी दें। अन्यथा कोई जनहानि होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भवन एवं प्रतिष्ठान स्वामी की होगी और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق