बरगी में मनाया गया युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

नवागत जिला ग्रामीण अध्यक्ष चमन कौड़ी लाल राय का भव्य स्वागत

बरगी नगर। बरगी नगर में युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में पूर्व विधायक संजय यादव, संतोष चौकसे, बालकिशन अग्रवाल, कौड़ी लाल राय, और शरद सिंह गौर ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। बरगी बस्ती में आयोजित इस कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नवागत जिला अध्यक्ष चमन कौड़ी लाल राय का कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बरगी आए श्री राय ने अपने उद्बोधन में जिला ग्रामीण कांग्रेस के संगठन को और सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर नए जोश और उत्साह के साथ कार्य करने का आह्वान किया, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो सके।


सम्मेलन के उपरांत, तहसील कार्यालय में श्री राय की अगुवाई में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक फलदार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में संतोष मिश्रा, विकास खन्ना, बमबम तिवारी, बेनी सिंह आर्मो, दुष्यंत सिंह गौर, आकाश सैनी, शानू यादव, छुट्टू केवट और सतीश पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही, जिन्होंने पौधारोपण में सक्रिय योगदान दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم