रेलवे के स्वास्थ्य शिविर में 100 कर्मचारियों की जांच


जबलपुर। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात के मार्गदर्शन में केन्द्रीय चिकित्सालय, जबलपुर एवं मुख्यालय कार्मिक विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया | 


इस तारतम्य में ठेका/अनुबंध पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| जिसमें कर्मचारियों के रक्त जांच, रक्त चाप, वजन आदि की जांच कर परामर्श दिया गया। इसमें लगभग 100 कर्मचारियों की जांच की गई। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई आर संजय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं जैसे जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमति रंजना गुप्ता द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई | साथ ही सभी सफाई कर्मियों को स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। सहायक कार्मिक अधिकारी/कल्याण अभय कुमार गुप्ता ने कॉन्ट्रेक्ट लेबर एक्ट के संबंध में अवगत कराया, साथ ही सभी कर्मियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया| आभार प्रदर्शन सहायक कार्मिक अधिकारी / कल्याण द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्रीय चिकित्सालय के कर्मचारियों के साथ मुख्यालय कार्मिक विभाग का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم