रेलवे के कोचिंग डिपो में की गई 112 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे के कोचिंग डिपो में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता के मार्गदर्शन में शिविर में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार चौहान द्वारा रेलवे के कोचिंग डिपो जबलपुर में आउटसोर्स एजेंसियों के कुल 112 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई | जांच के दौरान उनके ब्लड शुगर, बीपी, बीएमआई सहित विभिन्न तरह की जांच कर उपचार की सलाह, संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में सभी सफाई मित्रों को तम्बाकू, गुटखा का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य कल्याण निरीक्षक शैलेन्द्र गौर के द्वारा वेलफेयर से संबंधित भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से सभी सफाई मित्रों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमके गुप्ता सहायक स्वास्थ अधिकारी जबलपुर, राजेश ठाकरे, देवेन्द्र कुमार, शलभ सोनी का सक्रिय योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post