जबलपुर। मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि गत दिनों शहर की घटनाओं पर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर जनहित में संज्ञान लेकर आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन की युगलपीठ ने सुनवाई उपरांत संबंधितों को कार्यवाही के निर्देश देकर रिपोर्ट मांगी है।
- ट्रांसफॉर्मर खराब होने से छाया अंधेरा
जिले के ग्राम पंचायत गांधीग्राम के पोषित ग्राम माल्हा टोला में लगे ट्रांसफार्मर के विगत एक माह से खराब पड़े होने का मामला सामने आया है। इस कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है और अंधेरे की वजह से ग्रामवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्राम वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। आयोग ने सीएमडी, म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. से मामले की जांच कराकर, विद्युत ऊर्जा की शीघ्र उपलब्धता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
- उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहता है ताला
जिले के धनपुर ग्राम में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में लोगों को सुविधा नहीं मिलने का मामला सामने आया है। वहां आने वाले लोगों का कहना है कि भवन में अधिकांश समय ताला लगा मिलता है, इस कारण उन्हें सुविधा और उपचार मिले ही वापस घर लौट जाना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने सीएमएचओ से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
- करंट लगने से युवक की हुई मौत
शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के न्यू नर्मदा नगर में बिजली का तार अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कार्यपालन यंत्री, म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण क. लि. से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि तथा विद्युत लाईन सुरक्षित किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
एक टिप्पणी भेजें