प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद भी अधारताल तालाब रहा स्वच्छ


कुंड में कराया श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन 

जबलपुर। भगवान श्री गणेश प्रतिमाओं विसर्जन जुलूस के साथ अधारताल तालाब में श्री गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। इस दौरान अलग से बनाये गए विजर्सन कुंड में क्रमबद्ध तरीके से विसर्जन किया गया। इस मौके पर जय हो अधारताल विकास समिति के सदस्य, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड के जवान, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नाविकों, जनप्रतिनिधियों ने तालाब में विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखा और विसर्जन के दौरान पूजन सामग्री को अलग से रखवाकर तालाब व परिसर को स्वच्छ रखने की अनूठी मिसाल पेश की।जिससे हजारों की संख्या में भगवान श्री गणेश की छोटी और बड़ी मूर्तियां तालाब में विसर्जित हुईं, लेकिन तालाब को किसी भी प्रकार से गंदा होने नहीं दिया गया। 



इस दौरान निरंतर नगर निगम के अधिकारी व स्वच्छता कर्मी सुबह से लेकर देर रात चले विसर्जन में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे। इस मौके पर पुलिस के जवान, नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधिओं सहित जय हो अधारताल विकास समिति के सदस्यों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों को प्रेरित करते हुए पूजन सामग्री घाट पर रखी जाली पर रखने और भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कुंड व नाव के माध्यम से तालाब में विसर्जित करने का आग्रह किया | जिससे हजारों की संख्या में मूर्तियां विसर्जित होने के बावजूद तालाब एकदम स्वच्छ रहा।

Post a Comment

और नया पुराने