क्या हुआ तेरा वादा कह कर घेरा मुख्यमंत्री आवास

जिला ग्रामीण अध्यक्ष चमन कौड़ी लाल राय के नेतृत्व में 200 युवा पहुंचे भोपाल


बरगी नगर l विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों की वादा खिलाफी को याद दिलाने कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के घेराव के लिए जबलपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष चमन कौड़ी लाल राय के नेतृत्व में 200 युवाओं ने भोपाल कूच किया और युवा कांग्रेस आंदोलन में भाग लिया| जिसमें क्या हुआ तेरा वादा के तहत मुख्यमंत्री आवास घेराव किया गया | इस संबंध में चमन कौड़ी लाल राय ने बताया कि भोपाल में इतिहास लिख युवा क्रांति ने बता दिया की हम युवा जब निकलते हैं तो सिंहासन हिला देते हैं | मुख्यमंत्री मोहन यादव की भ्रष्ट और तानाशाह सरकार और शासन ने हम युवों के साथ वाटर कैनन, आंसू गैस, लाठी चार्ज जैसे बर्बरता की, पर उसके बावजूद युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हौसले कम नहीं हुए | उन्होंने मुख्यमंत्री को क्या हुआ तेरा वादा के अंतर्गत ढाई लाख युवाओं को रोजगार बहनों को पक्का मकान एवं अन्य बिंदुवार मुद्दे लिखकर लिखित कार्ड प्रेषित किया | 


इस अवसर पर जबलपुर जिला ग्रामीण के रामकुमार सयाम, दुर्गेश महिपाल, उदय राज, आभास दुबे, शिवम राजपूत, हरि प्रजापति सहित दो सैकड़ा युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे | 

Post a Comment

Previous Post Next Post