बच्चों में संस्कारों का रोपण करते हैं बुजुर्ग



जबलपुर। ब्रेन ट्रेन स्कूल दशमेश द्वारा मदन महल) में ग्रैंडपेरेंट्स डे सेलिब्रेशन किया गया। सभी ग्रैंडपेरेंट्स रेट्रो स्टाइल (80 के दशक) बॉलीवुड में आए थे।बच्चे अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ आए थे। सभी बच्चों ने अपने ग्रैंडपेरेंट साथ एक्टिविटीज की, क्विज गेम खेलें और बच्चों के साथ उनके ग्रैंडपेरेंट्स के भी हैंड प्रिंट लिए गए। सभी बच्चों ने अपने अपने ग्रैंडपेरेंट्स के साथ डांस कर बहुत मस्ती की | ग्रैंडपैरेंट्स ने पुरानी फिल्मों के गाने सुनाएं और 80 के दशक का माहौल बन गया। सभी विजेता ग्रैंडपेरेंट्स को पुरस्कार दिए गए।

स्कूल के संचालक सुगंध अग्रवाल ने बच्चों की हेल्थ एवं ग्रैंडपेरेंट्स की हेल्थ के बारे में विशेष जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि जंक फूड से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं | सभी को हेल्दी फूड लेने की  सलाह दी। ग्रैंडपेरेंट्स को भी मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मोटापे के दुष्परिणाम और उसके बचाव के उपाय भी बताए|  

ब्रेन ट्रेन स्कूल के संचालक सुगंध अग्रवाल एवं प्रिंसिपल आयुषी तिवारी ने  पृथ्वी को हरा भरा करने का संदेश दिया| बच्चों और ग्रैंडपेरेंट्स को बताया कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने