भगवान गणपति के साथ नर्मदा के दिव्य रूप की स्थापना



घाट पिपरिया के व्यास परिवार द्वारा विगत 3 वर्षों से आयोजन
बरगी नगर l बरगी के समीपी ग्राम घाट पिपरिया में व्यास परिवार तथा ग्रामीणों द्वारा स्थापित किए गए भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ विराजी मां नर्मदा के दिव्य स्वरुप को देखने के लिए ग्रामीणों में खाता उत्साह दिखाई दे रहा है|  रोजाना सुबह शाम की आरती के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्राम के लोग यहां पहुंचकर मां नर्मदा के दिव्य रूप का दर्शन लाभ ले रहे हैं | इस संबंध में व्यास परिवार के मनीष व्यास और आशीष व्यास ने बताया कि मां नर्मदा के दिव्य रूप की स्थापना का यह तीसरा वर्ष है और इस वर्ष भी मां नर्मदा के दिव्य रूप की स्थापना भगवान गणपति के साथ की गई है | यह मूर्ति विशेष रूप से छिंदवाड़ा जिले के मूर्तिकार पवन प्रजापति ग्राम सिंगोड़ी द्वारा बनाई गई है | इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद व्यास, बालमुकुंद व्यास, आकाश, अतुल, अंशुल, अरुण सहित ग्राम के समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post