नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शनिवार को डेंगू बुखार से बचाव के लिए ‘डेंगीआल’ टीके का मानव परीक्षण शुरू किया गया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और पैनेशिया बायोटेक के सहयोग से विकसित डेंगीआल टीके का यह तीसरा परीक्षण ‘मानव परीक्षण’ देशभर में 19 स्थानों पर किया रहा है। दिल्ली में एकमात्र डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का चयन किया गया है।
परीक्षण के लिए देशभर में 10 हजार 335 स्वस्थ व्यक्तियों का चयन किया गया है। इन सभी को डेंगू का टीका दिया जायेगा।
प्रत्येक केंद्र पर 545 व्यक्ति हैं। संबंधित चिकित्सकों और अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इस परीक्षण में कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी,बायोकैमिस्ट्री,पैथॉलाजी और मेडिसिन विभाग शामिल हैं।
إرسال تعليق