मदनमहल स्टेशन पर लगाया गया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर


जबलपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, जबलपुर मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा मदनमहल रेलवे स्टेशन पर सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन और  डॉ. निर्मला गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में हुआ।

शिविर में, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार चौहान ने विभिन्न आउटसोर्स एजेंसियों से जुड़े 28 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की। इस प्रक्रिया के दौरान, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर (बीपी), बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचों के साथ-साथ अन्य चिकित्सीय परीक्षण  किए गए। उपस्थित सफाई मित्रों को उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उपाय सुझाए गए, साथ ही संक्रामक बीमारियों से बचाव के तरीके भी समझाए गए।

सफाई मित्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और तंबाकू, गुटखा, बीड़ी और सिगरेट जैसी नशीली पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे इन हानिकारक आदतों से दूरी बनाकर अपने स्वास्थ्य को संरक्षित कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य कल्याण निरीक्षक, उत्सव दीक्षित ने सफाई मित्रों को भारत सरकार द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और पेंशन योजना शामिल थीं। इन योजनाओं के लाभों को विस्तार से समझाया गया ताकि सफाई मित्र अपनी जीवन गुणवत्ता को और बेहतर बना सकें।

इस शिविर को सफल बनाने में एम.के. गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर, आरती यादव, स्टेशन प्रबंधक मदनमहल, राजेश ठाकरे, सीएचआई, देवेंद्र कुमार, ईई, चेतन प्रकाश मीना, फार्मासिस्ट और अमर यादव ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

यह शिविर सफाई मित्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम था, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने