रैली निकाल कर रेलवे अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का सन्देश

रेल कर्मियों ने रैली और पैदल चाल में उत्साह से भाग लिया  



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अभियान की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से की गई, जिसके अंतर्गत एक भव्य रैली और पैदल चाल का आयोजन हुआ। यह रैली कार्यालय से प्रारंभ होकर उमंग सामुदायिक भवन पर संपन्न हुई।

इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, खेल जगत के प्रतिनिधि, और स्काउट गाइड के सदस्य भी शामिल हुए। सभी ने सामुदायिक भवन में स्वच्छता के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया और श्रमदान करके अभियान को और भी सार्थक बनाया।


इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील और शाखा अधिकारियों ने सीबीटी सेंटर सोपान में पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जहाँ कई पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस आयोजन में अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जेपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक यशवंत कुमार, सीनियर डीएसओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीएसटीई विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनीष पटेल, डीसीएम शशांक गुप्ता, एपीओ शाचीपति नंदन और सीएल बैरवा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से न केवल स्वच्छता का संदेश दिया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए।

Post a Comment

أحدث أقدم