भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन दिवस धूम धाम से मनाया गया


पूजन, पाठ के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम, भव्य शोभायात्रा आयोजित
जबलपुर। सृष्टि के रचियता भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई | विश्वकर्मा समाज के विभिन्न संगठनों ने मानस भवन में सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान  भगवान श्री विश्वकर्मा के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने केलिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

इस संबंध में श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मानस भवन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें समाज के बच्चों के द्वारा एक से बढक़र एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके उपरांत शाम 5 बजे मानस भवन से भव्य शोभायात्रा तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, करमचंद चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा होते हुए मालवीय चौक से गोलबाजार होते हुए पुन: मानस भवन पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ, शोभायात्रा में जीवंत भगवान श्री विश्वकर्मा, राधा कृष्ण की झांकियां शोभायमान रहीं। 



इस मौके पर महिलाओं ने एक से परिधान पहनकर एकता का संदेश दिया और बच्चिों ने डांडियां नृत्य करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शोभायात्रा के उपरांत मानस भवन में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

  • आयोजन के दौरान इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

आयोजन के दौरान विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व शरद जैन, विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय के साथ श्री विश्वकर्मा महासंगठन मप्र के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, एड. ओपी विश्वकर्मा, अरविन्द्र विश्वकर्मा बन्टी, अजय गोविन्द विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, दीपक संगीता विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा, प्रभा विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, बीपी विश्वकर्मा, रामराज विश्वकर्मा, निरंजन विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, हरि मासाब, प्रियंक विश्वकर्मा, अंशु विश्वे, आयुष विश्वकर्मा, करण विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, नंदू विश्वकर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • कंचनपुर में प्रगति संघ ने पूजन कर किया बुजुर्गों का सम्मान



जबलपुर। विश्वकर्मा प्रगति संघ के द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के अवसर पर कंचनपुर में मंदिर निर्माण स्थल पर पूजन किया गया। जिसके  उपरांत बुजुर्गो का सम्मान कर उत्सव मनाया गया। विश्वकर्मा प्रगति संघ के अध्यक्ष बलीराम विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, डॉ. त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा, प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, रामइन्द्र विश्वकर्मा, केदार शर्मा, भोला नाथ विश्वकर्मा, रामसेवक विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, रीतेश झा, बाल किशन विश्वकर्मा, कंधीलाल विश्वकर्मा, डॉ. जीपी शर्मा, रचना प्रभा विश्वकर्मा, कली विश्वकर्मा, मंजू शर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

  • गढ़ा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित 


जबलपुर।
श्री विश्वकर्मा समाज संगठन मप्र द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के पूजन दिवस के अवसर दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना के उपरांत शोभायात्रा निकाली गई, जो कि गढ़ा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिलवाराघाट पहुंची। आयोजन में श्री विश्वकर्मा समाज संगठन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, देवेन्द्र विश्वकर्मा, भागवत विश्वकर्मा, दशरथ विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, गोविन्द विश्वकर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • गोहलपुर में श्री विश्वकर्मा समिति ने किया आयोजन

जबलपुर। श्री विश्वकर्मा समिति के द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के पूजन दिवस के एक दिन पूर्व भगवान श्री विश्वकर्मा की मूति की स्थापना हनुमान मंदिर के समीप की गई। इस दौरान सुन्दरकांड का आयोजन किया गया | हवन, पूजन, कन्या भोजन, प्रसाद वितरण के उपरांत गोहलपुर से अधारताल तालाब तक यात्रा निकाली गई। जिसके उपरांत अधारताल तालाब में भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्री विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, ब्रजेश विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, महेश प्रसाद विश्वकर्मा, मिशीलाल विश्वकर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा, राम कुमार विश्वकर्मा, भगवान दास विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم