स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेल्वे परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित


जबलपुर। स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत, जबलपुर में रेल्वे विद्युतीकरण कार्यालय परिसर में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में पमरे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने महाप्रबंधक का आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक गुरिन्दर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक प्रबंधक नितिन चौधरी, प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता मुकेश, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य दूरसंचार और संकेत अभियंता एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त और प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।

साथ ही, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर, मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) जेपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक यशवंत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता मनीष पटेल और मंडल सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खान भी उपस्थित रहे।

पौधारोपण के उपरांत महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान पर अपने विचार साझा करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक आकर्षक पैरोडी और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

समारोह के अंत में, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। इस अवसर पर मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और अधिक सशक्त बनाया, और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم