शिक्षक हमारी अमूल्य धरोहर : अशोक रोहाणी



जबलपुर | शिक्षक दिवस के अवसर पर केंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने विभिन्न स्कूलों और काॅलेजों में जाकर समस्त शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने शिक्षकों को शाॅल, श्रीफल, और तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक रोहाणी ने कहा, "शिक्षक हमारी अमूल्य धरोहर हैं। वे विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी करते हैं।"

श्री रोहाणी ने आगे कहा कि शिक्षक अपने छात्रों को होनहार बनाते हैं, और वही छात्र भविष्य में नगर, प्रदेश और देश में उच्च पदों पर जाकर अपनी और अपने शिक्षकों की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं। इस विशेष मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें गुड्डा केवट, श्रीमती रीना ऋषि यादव, रिक्की यादव, श्रीमती सुम्मी सुनौने, डाॅ. आर.ए. यादव, मनोज सिंह, उमाशंकर श्रीवास्तव, और श्रीमती सुनीता झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

और नया पुराने