राहुल पर भाजपा नेताओं की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक



नई दिल्ली | कांग्रेस तथा उसके घटक संगठनों ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
कांग्रेस भाजपा नेताओं के बयान के खिलाफ सुबह से लामबद्ध है और पार्टी नेता संवाददाता सम्मेलन करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। युवा कांग्रेस तथा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ने इसके विरुद्ध मार्च किया और चारों भाजपा नेताओं का पुतला फूंका।

  • सख्त कार्रवाई करने की मांग

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने श्री गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले चार नेताओं के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज की है और इन नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने भाजपा से अपने नेताओं को नैतिकता की सीमा में रहने का आग्रह किया है।

  • भाजपा नैतिकरूप से जिम्मेदार : के सी वेणुगोपाल

पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने संवाददता सम्मेलन में कहा, “पूरे देश में लोग विशेषकर इंडिया गठबंधन के श्री गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर प्रतिक्रिया के मोड में हैं और इसके लिए हम उनके आभारी हैं। सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहती है तो हम जानते हैं कि अपने नेताओं की रक्षा कैसे करनी है। स्थिति बिगड़ती है और इसके जो भी परिणाम होंगे भाजपा उसके लिए नैतिकरूप से जिम्मेदार है।”

  • ऐसे लोगों को सजा दिलवाएंगे : अभिषेक मनु सिंघवी 

पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,“भाजपा बौखला गई है। उसके नेताओं की राहुल गांधी जी पर की गई टिप्पणी, कांग्रेस नेता को खतरे में डालने की सोची समझी साजिश है। यह हिंसा और जंगलराज वाली राजनीति है जो सिर्फ भय और घृणा को परिभाषित करती है। सच यह है कि भाजपा में ऐसे हिंसक वक्तव्य ही नेताओं के लिए आगे बढ़ने का जरिया है लेकिन हम हर कानूनी तरीका अपनाएंगे और ऐसे लोगों को सजा दिलवाएंगे। पिछले एक दशक से, जब भी श्री गांधी जी ने भय और नफरत फैलाने या अल्पसंख्यक अधिकार जैसे मुद्दों को लेकर आवाज उठाई भाजपा ने उन्हें राष्ट्र-विरोधी करार दिया है।”

  • राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की धमकियां उन्हें और मजबूत बनाएंगी

उन्होंने कहा,“किसी भी भाजपाई से पूछें कि जब तीन काले कृषि कानून पारित किए गए तो उन्होंने कृषक समुदाय के बारे में क्या कहा। वर्ष 2021-2022 के ट्वीट गालियों से और एक समुदाय को राष्ट्र-विरोधी करार देने से भरे रहे। किसानों के साथ दुर्व्यवहार हुआ लेकिन प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री ने इस पर कुछ नहीं बोला। इस तरह की घटनाओं में लोकतंत्र लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया की मांग करता है भले ही यह प्रतिक्रिया देर से आये लेकिन आएगी। इससे साबित होता है कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की धमकियां उन्हें और मजबूत बनाएंगी। सरकार विपक्ष के नेता के खिलाफ नफरत और हिंसा भड़का रही है जो न केवल सत्तारूढ़ दल बल्कि भारतीय लोकतंत्र के लिए भी त्रासदी है।”

  • भाजपा की नफरती राजनीति उजागर : वरुण चौधरी

एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी पर भाजपा नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान भाजपा की नफरती राजनीति को उजागर करते हैं। इन नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
युवा कांग्रेस ने श्री गांधी के खिलाफ लगातार किए जा रहे भाजपा नेताओं के अपमानजनक बयानबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा नेताओं के पुतले फूंके। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के बयानों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा अब राहुल गांधी को मारना चाहती है, ये हम कभी होने नही देंगे। भाजपा के नेता जब तक अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी नहीं मांगते तब तक पूरे देश में युवा कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।”

Post a Comment

أحدث أقدم